??? :: ???? ?? ????????? ????????? ?????? ?? ???? ?????
ओके :: सीएस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लिया जायजाकुंडहित : मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ अम्बिका प्रसाद मंडल ने कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान अस्पताल की साफ-सफाई तथा सीएचसी के मुख्य द्वार को आकर्षक बनाने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सरिता कश्यप को दिया. उन्होंने कहा कि मुख्य द्वार […]
ओके :: सीएस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लिया जायजाकुंडहित : मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ अम्बिका प्रसाद मंडल ने कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान अस्पताल की साफ-सफाई तथा सीएचसी के मुख्य द्वार को आकर्षक बनाने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सरिता कश्यप को दिया. उन्होंने कहा कि मुख्य द्वार का गेट बनाकर सीएचसी लिखना है. इसके बाद वे बाबुपुर में नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि कुंडहित का रेफरल अस्पताल दस दिनों के अंदर चालू हो जायेगा. कुंडहित को तीन नये चिकित्सा पदाधिकारी मिला है. कहा कि रेफरल का प्रभारी भी अलग से बनाया जायेगा. विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी.