??????????? ??? ?? ??????? ??? ??? ????? ???????? ?????? ?? ???//

महाशिवपुराण कथा के पांचवें दिन कथा व्यास विश्वनाथ पालंदे ने कहा// अपनी मर्यादा रखें ख्यालप्रतिनिधि, दुमका नगरश्री अग्रसेन भवन में चल रहे नौ दिवसीय श्री शिव पुराण कथा के पांचवें दिन पालंदे महाराज ने कार्तिक जन्म, तारकासुर उद्धार, त्रिपुरासुर उद्धार,गणोश के जन्म से संबंधित कथा का वाचन किया. श्री पालंदे ने भगवान गणोश पर प्रकाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 10:11 PM

महाशिवपुराण कथा के पांचवें दिन कथा व्यास विश्वनाथ पालंदे ने कहा// अपनी मर्यादा रखें ख्यालप्रतिनिधि, दुमका नगरश्री अग्रसेन भवन में चल रहे नौ दिवसीय श्री शिव पुराण कथा के पांचवें दिन पालंदे महाराज ने कार्तिक जन्म, तारकासुर उद्धार, त्रिपुरासुर उद्धार,गणोश के जन्म से संबंधित कथा का वाचन किया. श्री पालंदे ने भगवान गणोश पर प्रकाश डालते हुए कहा : अपनी अद्भुत बुद्धि के बल से ही भगवान शंकर से उन्हें प्रथम पूजा मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. वे माता गौरी के प्रिय पुत्र के रूप में भी जाने जाते हैं. उन्होंने ही कुबेर के घमंड को चकनाचूर किया. भगवान राम को शिव के ही अवतार हैं. उन्होंने मर्यादा का पालन करने के लिए अपना राज-पाठ त्याग कर वन की ओर प्रस्थान किये. वन में रहते हुए उन्होंने अनेक राक्षसों का वध किया आैर ऋषि मुनियों का दु:ख दूर किया. हमें भी अपनी मर्यादा का ख्याल रखते हुए लोगों की भलाई में हमेशा तत्पर रहना चाहिए. …..फोटो18 दुमका Þ19 /20

Next Article

Exit mobile version