??? :: ??? ?????? ??????? ?? ??????
ओके :: चार दिवसीय महापर्व छठ संपन्न फोटो : 18 जाम 13,14,15मिहिजाम : बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोकआस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ संपन्न हो गया. सुबह पारण के साथ छठव्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला उपवास भी तोड़ लिया. अजय नदी, बड़ा तालाब, कर्नल सिंह डैम, कानगोई, आमबागान, […]
ओके :: चार दिवसीय महापर्व छठ संपन्न फोटो : 18 जाम 13,14,15मिहिजाम : बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोकआस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ संपन्न हो गया. सुबह पारण के साथ छठव्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला उपवास भी तोड़ लिया. अजय नदी, बड़ा तालाब, कर्नल सिंह डैम, कानगोई, आमबागान, अस्पताल डैम सहित विभिन्न घाटों पर छठव्रतियों अर्घ्य देकर सूर्य को नमन किया इस अवसर पर अजय के सेतु घाट पर गिरजा रमा सेवा मंच द्वारा रंगा-रंग भक्ति जागरण हुआ. सूर्य को अर्घ्य देने के लिए लोगों में सबसे पहले घाटों तक पहुंचने की होड़-सी लगी रही. छठव्रति भोर रात 3 बजे से ही घाटों का रूख करते देखे गए.