??? :: ?????? ???? ?? ??? ?? ?? ???? ???????
ओके :: अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व सम्पन्न नारायणपुर. सूर्योपासना का महापर्व छठ उदीयमान सूर्य के अर्घ्य देने के साथ बुधवार को संपन्न हो गया. इस दौरान नारायणपुर सहित आस-पास के काफी संख्यां में लोगों का हुजुम अर्घ्य समर्पित करने के लिए उमड़ा रहा. महापर्व की समाप्ति पर व्रतियों द्वारा डाला, सूप की […]
ओके :: अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व सम्पन्न नारायणपुर. सूर्योपासना का महापर्व छठ उदीयमान सूर्य के अर्घ्य देने के साथ बुधवार को संपन्न हो गया. इस दौरान नारायणपुर सहित आस-पास के काफी संख्यां में लोगों का हुजुम अर्घ्य समर्पित करने के लिए उमड़ा रहा. महापर्व की समाप्ति पर व्रतियों द्वारा डाला, सूप की पूजा कर प्रसाद का वितरण करते भी देखने को मिला. इससे पूर्व समिति सदस्यों ने घाट की साफ-सफाई कर आकर्षक ढंग से सजाया था. सदस्यों जगमगाती रोशनी के बीच लोगों ने रात भर घाटों की रखवाली की.