???::: ???????? ??? ???????? ????

ओके::: एसकेएमयू में तालाबंदी जारीछात्रों ने बीएड के एकीकृत मेधासूची व आरक्षण को लेकर छह नवंबर को जड़ दिया था ताला/ कॉलेज में तमाम तरह के कार्य ठप दो घंटे चली वार्ता रही विफल संवाददाता, दुमकासिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा छह नवंबर को जड़ा गया ताला दो सप्ताह गुजर जाने के बाद गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 6:43 PM

ओके::: एसकेएमयू में तालाबंदी जारीछात्रों ने बीएड के एकीकृत मेधासूची व आरक्षण को लेकर छह नवंबर को जड़ दिया था ताला/ कॉलेज में तमाम तरह के कार्य ठप दो घंटे चली वार्ता रही विफल संवाददाता, दुमकासिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा छह नवंबर को जड़ा गया ताला दो सप्ताह गुजर जाने के बाद गुरुवार को भी नहीं खुल सका. विश्वविद्यालय में ताला लटके रहने से तमाम तरह के कामकाज ठप हैं. गुरुवार को दीपावली व छठ के अवकाश के बाद विवि खुला था. कर्मचारी भी विश्वविद्यालय पहुंचे, पर छात्रों द्वारा जड़ा गया ताला लटका रहा. लिहाजा वे न तो भवन के अंदर प्रवेश कर सके और न ही कोई कामकाज ही हो पाया. इधर एसपी कॉलेज में डीन एजुकेशन सह एसपी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ सुरेंद्र झा की मौजूदगी में विश्वविद्यालय प्रशासन ने वार्ता के लिए पहल की, पर छात्रों की मांग पर किसी तरह की पहल नहीं होने पर ताला खोले जाने को लेकर छात्र नेताओं ने सहमति नहीं जतायी, लिहाजा दो घंटे तक की यह वार्ता बेनतीजा ही साबित हुई. वार्ता के लिए विवि प्रशासन की ओर से डीएसडब्ल्यू डॉ विनोद झा, प्रॉक्टर डॉ शमशादुल्लाह, इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेजेज डॉ अवध प्रसाद एवं सहायक कुलसचिव इगिशियस मरांडी तथा छात्र संयोजक मंडली की ओर से श्यामदेव हेंब्रम, अनिल कुमार मरांडी, विनय बास्की, ओपेन हेंब्रम, करणनाथ टुडू, ईमानुएल हेंब्रम आदि मौजूद थे. छात्र 500 सीटों के लिए एकीकृत मेधा सूची जारी करने सहित अन्य मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. ……………फोटो19 दुमका 01एसकेएम विश्वविद्यालय के दिग्घी कैम्पस में लटका ताला

Next Article

Exit mobile version