??????????? ??????????? ??? ????? ?? 16 ??????? ????? ??????

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में दुमका के 16 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा दुमका. वनवासी कल्याण परिषद द्वारा बोकारो में आयोजित की जा रही राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दुमका के 16 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इन 16 खिलाड़ियों का चयन दुमका के तीरंदाजी मैदान में आयोजित जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया है. बोकारो में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता 20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 6:59 PM

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में दुमका के 16 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा दुमका. वनवासी कल्याण परिषद द्वारा बोकारो में आयोजित की जा रही राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दुमका के 16 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इन 16 खिलाड़ियों का चयन दुमका के तीरंदाजी मैदान में आयोजित जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया है. बोकारो में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता 20 से 22 नवंबर तक के लिए होगी. जिसमें हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ी बोकारो के लिए रवाना हो गये हैं, जिनके साथ टीम मैनेजर के रूप में मनोहर शामिल हैं. उपाध्यक्ष इ केएन सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर 14 वर्ग से तिरंदाजी के लिए निरोज सोरेन, माइकल हांसदा, सोम हांसदा, अनुज टुडू, अंडर 17 वर्ग से देवीधन टुडू व कर्नलियस हिस्सा ले रहे हैं. अंडर 14 के 100 मीटर दौड़ में फ्रांसिस टुडू, 200 मीटर में बागेश टुडू, 400 मीटर में प्रधान हेंब्रम, 3000 मीटर में अनिल टुडू, लंबी कूद में सोमलाल मुरमू, अंडर 17 वर्ग से 100 मीटर दौड़ में साइमन मुरमू, 200 मीटर में राजेंद्र सोरेन, 5000 मीटर में रूपधन मुरमू, गोला फेंक के लिए स्टीफन टुडू और मेराथन के लिए प्रदीप बेसरा ने हिस्सा लिया है.

Next Article

Exit mobile version