????? ?? ????? ???, ?? ?? ???? ????

गजराज ने मचाया कहर, एक को किया घायलचंपापुर गांव में एक घर को किया क्षतिग्रत ,फोटो: 19 जाम 16 हाथी के द्वारा तोडा गया घर प्रतिनिधि, नारायणपुर हाथियों के एक झुंड ने एक बार फिर प्रखंड क्षेत्र में उत्पात मचाया है. हालांकि वन विभाग की सक्रियता के कारण नुकसान कम हुआ है. जानकारी के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 8:03 PM

गजराज ने मचाया कहर, एक को किया घायलचंपापुर गांव में एक घर को किया क्षतिग्रत ,फोटो: 19 जाम 16 हाथी के द्वारा तोडा गया घर प्रतिनिधि, नारायणपुर हाथियों के एक झुंड ने एक बार फिर प्रखंड क्षेत्र में उत्पात मचाया है. हालांकि वन विभाग की सक्रियता के कारण नुकसान कम हुआ है. जानकारी के अनुसार चापापुर गांव में हाथियों के झुंड ने हासनु मियां के घर के बरामदे को तोड़ बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है. वहीं हासनु मियां ने विभाग से मुआवजे की मांग की है. इसके अलावे थाना क्षेत्र के नतुनडीह गांव निवासी सहदेव महतो को भी इन हाथियों ने अपने चपेट में ले लिया और उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया. श्री महतो वर्तमान बोकारो में जिन्दगी और मौत के बीच झुल रहे हैं. घटना को लेकर कई गांव के ग्रामीण हाथियों के भय से रतजगा करने काे विवश हैं. संबंध में वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी जितेन्द्र हाजरा ने बताया कि तय प्रवाधान के अनुसार ही पीड़ित को मुआवजा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version