???? ???// ?? ????? ??? ? ??????, ? ?????????, ?????? ???? ???? ?????
रोचक खबर// एक वार्ड में न मतदाता, न प्रत्याशी, लिहाजा नहीं होगा मतदान दुमका. जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवनारायण यादव ने बताया कि सरैयाहाट प्रखंड के गादीझोपा पंचायत के नरिचा एक वार्ड में आबादी शून्य है, लिहाजा वहां वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव नहीं होगा. आबादी नहीं रहने की वजह से इस पद के […]
रोचक खबर// एक वार्ड में न मतदाता, न प्रत्याशी, लिहाजा नहीं होगा मतदान दुमका. जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवनारायण यादव ने बताया कि सरैयाहाट प्रखंड के गादीझोपा पंचायत के नरिचा एक वार्ड में आबादी शून्य है, लिहाजा वहां वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव नहीं होगा. आबादी नहीं रहने की वजह से इस पद के लिए प्रत्याशी भी कोई नहीं बन सका. दरअसल 2011 में जब जनगणना हुई थी, उस वक्त कुछ खानाबदोश वहां तंबू लगाकर रह रहे थे. ऐसे में उस वक्त उनकी जनगणना वहां हुई थी. उसी के आधार पर वार्ड बना था.