???????? ?? ???? ??? ????? ?? ???? ?? ???????
बीएलबीसी की बैठक में बीडीओ ने दिये कई निर्देश प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाप्रखंड मुख्यालय में बीएलबीसी की एक बैठक गुरुवार को बीडीओ अमित बेसरा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें केसीसी, छात्रवृति, एनआरएलएम व पेंशन आदि को लेकर चर्चा की गई. जिसमें संबंधित पदाधिकारियों को ससमय केसीसी ऋण देने, पेंशन का भुगतान करने और छात्र-छात्राओं को छात्रवृति जल्द […]
बीएलबीसी की बैठक में बीडीओ ने दिये कई निर्देश प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाप्रखंड मुख्यालय में बीएलबीसी की एक बैठक गुरुवार को बीडीओ अमित बेसरा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें केसीसी, छात्रवृति, एनआरएलएम व पेंशन आदि को लेकर चर्चा की गई. जिसमें संबंधित पदाधिकारियों को ससमय केसीसी ऋण देने, पेंशन का भुगतान करने और छात्र-छात्राओं को छात्रवृति जल्द मिले इसके लिए बैंकों में खाता खोलवाने का निर्देश दिया. मौके पर सीओ मोहनलाल मरांडी, एलडीएम आई कुजूर, एसबीआइ दुमका के जिला समन्वयक बीएन झा, उद्योग विकास पदाधिकारी निर्मल कुमार, एसबीआइ शिकारीपाड़ा के शाखा प्रबंधक देव कुमार सिंह, सरसडंगाल के रमेश चन्द्र गोराई, वनांचल ग्रामीण बैंक शिकारीपाड़ा शाखा प्रबंधक मोदस्सर हसन, बेनागड़िया के विजय मुर्मू, प्रखंड कृषि पदाधिकारी चंद्र देव किस्कू आदि मौजूद थे. …………………फोटो 19 शिकारीपाड़ा 1बीएलबीसी के साथ बैठक करते बीडीओ…………….