????? ??? ?? ????? ?? ?????? ????? ??? ???

प्रथम चरण की चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में फोटो : 19 जाम 11,12,13,18प्रतिनिधि, जामताड़ा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर तैयारी अंतिम चरण मेें है. इस बाबत पीठासीन पदाधिकारी, दंडाधिकारी, पी वन, पी टू एवं पी थ्री मतदानकर्मियों को चुनाव संबंधित प्रशिक्षण का कार्य पूरा करा लिया गया है. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 9:24 PM

प्रथम चरण की चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में फोटो : 19 जाम 11,12,13,18प्रतिनिधि, जामताड़ा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर तैयारी अंतिम चरण मेें है. इस बाबत पीठासीन पदाधिकारी, दंडाधिकारी, पी वन, पी टू एवं पी थ्री मतदानकर्मियों को चुनाव संबंधित प्रशिक्षण का कार्य पूरा करा लिया गया है. वहीं मतदान से संबंधित मत पेटियां, बेलेट पेपर सहित अन्य कागजातों को बूथ बाइज इकट्ठा कर लिया गया है. ताकि मतदान के दिन कर्मी सही ढंग से चुनाव करा सकें. चुनाव के बाबत उपायुक्त सभी कोषांगों के पदाधिकारीयों के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा की. साथ ही सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हर एक छोटी-छोटी बिन्दुओं पर ध्यान देकर तैयारी पूरी करें ताकि चुनाव सही ढंग से संपन्न कराया जा सके. वहीं डीडीसी कुमार मिथलेश, डंडाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकरी महेंद्र माजी तथा एसडीओ नवीन कुमार ने चुनाव को ले जब्त किये गये वाहनों की संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा जब्त किये गये वाहनों की चालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उल्लेखनीय हो कि जिले के नारायणपुर, करमाटांड़ तथा फतेहपुर प्रखंड के प्रथम चरण में 353 बूथों पर मतदान होना है. एसपी ने कहा एसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव तथा भयमुक्त वातारण में चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है. बताया कि 148 पेट्रोलिंग, 16 गस्ती पार्टी को लगाया गया है. बताया कि जोनल पदाधिकारी को अलग से पेट्रोलिंग में लगाया गया है. सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक मतदान होगा.

Next Article

Exit mobile version