?????? ?????// ???? ?? ???????? ??? ????????? ???? ??? 212 ?????????

पंचायत चुनाव// जामा और सरैयाहाट में निर्विरोध चुने गये 212 प्रत्याशी जामा/सरैयाहाट. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए नामांकन करने वालों में जामा और सरैयाहाट से 212 प्रत्याशियों को निर्विरोध चुना गया है. जामा में 112 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये हैं. प्रखंड में 277 वार्ड है, जिसमें 5 वार्ड सदस्य क्षेत्रों में नामांकन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 9:24 PM

पंचायत चुनाव// जामा और सरैयाहाट में निर्विरोध चुने गये 212 प्रत्याशी जामा/सरैयाहाट. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए नामांकन करने वालों में जामा और सरैयाहाट से 212 प्रत्याशियों को निर्विरोध चुना गया है. जामा में 112 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये हैं. प्रखंड में 277 वार्ड है, जिसमें 5 वार्ड सदस्य क्षेत्रों में नामांकन नहीं होने से खाली रह गया था. 529 लोगों ने नामांकन किया था, जिसमें से संवीक्षा में 08 नामांकन रद्द हो गया. विभिन्न पदों के लिए नामांकन करने वाले 400 प्रत्याशियों के बीच शुक्रवार को चुनाव चिन्ह का वितरण किया जायेगा. चुनाव चिन्ह और निर्विरोध प्रत्याशियों के बीच प्रमाण पत्र बीडीओ सी आरओ विवेक कुमार सुमन के हाथों दिया जायेगा. इधर सरैयाहाट में भी वार्ड सदस्य पद के 100 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये हैं. …………………….सरैयाहाट में 14 प्रत्याशियों ने की नाम वापसीसरैयाहाट. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गुरूवार को नाम वापसी के अंतिम दिन 14 प्रत्याशियों ने नाम वापसी की है. जिसमें मुखिया पद के 4 प्रत्याशी और वार्ड सदस्य पद के 10 प्रत्याशी शामिल हैं. मुखिया पद से नाम वापसी करने वालों में मटिहानी पंचायत की शांति मुमरू, दिग्घी से छोटेलाल सोरेन, धनवै से पक्कू टुडू और नावाडीह से जीसु मुरमू शामिल हैं. —————————जामा में तीन उम्मीदवारों ने की नाम वापसी जामा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन तीन प्रत्याशियों ने नाम वापसी की. मुखिया पद के लिए अब 156 उम्मीदवार मैदान में है. सीओ सह आरओ शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि जामा प्रखंड में 23 पंचायत हैं. सबसे कम तीन उम्मीदवार ढोढली पंचायत मे हैं, जिसमें से तीनों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. जिसमें भुटोकोड़िया से फुलमती टुडू, पलाशी पंचायत से मुंशी किस्कू एवं ढोढली पंचाय के संतोष मरांडी शामिल हैं. …………………….प्रत्याशियों को दी गई चुनाव प्रक्रिया की जानकारी सरैयाहाट: प्रखंड मुख्यालय परिसर सभागार में गुरूवार को जिला पर्यवेक्षक जनमजय ठाकुर ने विभिन्न पदों के प्रत्याशियों को चुनाव प्रक्रिया के बारे में बताया. पर्ववेक्षक श्री ठाकुर ने मुखिया व वार्ड उम्मीदवारो को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना करने की कड़ी हियादत दी. जिसमें आय व्यय पंजी का संधारन प्रतिदिन करने, जहां तहां दिवाल लेखन व पोस्टर नहीं चिपकाने, आदेश लेकर बैनर व वाहन का प्रयोग करने का भी निर्देश दिया. सार्वजनिक जगहों पर बैनर नहीं लगाने, किसी भी घर में अनुमति से ही बैनर व दिवाल लेखन करने, पैसे का प्रलोभन देकर मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित नहीं करने, निर्धारित राशि से ज्यादा खर्च नहीं करने का भी निर्देश दिया. मौके पर सीओ जेजे लकड़ा, बीडीओ गौतम कुमार, सदानंद मंडल, विजय तिवारी, विश्वनाथ झा, योगेन्द्र साहा, अवधेश कुमार आदि मौजूद थे……………………..फोटो19 सरैयाहाट 1 व 2 प्रशिक्षण में उपस्थित प्रत्याशी.——————————सुखजोड़ा पंचायत में चार गृह बधुओं का चुनावी दौरा जोरों पररानीश्वर : सुखजोड़ा पंचायत के मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के लिए दो-दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में है़ मुखिया पद के लिए पंचायत के बागखला गांव के ही दो गृहबधुओं की सीधी टक्कर है़ जबकि सुखजोड़ा गांव से दो गृहबधुओं की पंचायत समिति सदस्य के लिए सीधी टक्कर है़ बागखला गांव की एक गृहबधु मुखिया प्रत्याशी, सुखजोड़ा गांव की एक गृहबधु जो पंचायत समिति सदस्य की प्रत्याशी हैं के साथ मिलकर चुनाव प्रचार में उतर चुकी है़ वहीं बागखला गांव की मुखिया प्रत्याशी दूसरी गृहबधु सुखजोड़ा गांव के दूसरे पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी के साथ संयुक्त रूप से गांव -गांव में चुनाव प्रचार कर रही है़ं सुखजोड़ा पंचायत से मुखिया पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया था़ जिनमें से एक प्रत्याशी की उम्र कम होने के कारण नामांकन रद्द हो गया है और अब मुखिया के लिए चुनाव मैदान में दो ही प्रत्याशी हैं़ वहीं पंचायत समिति सदस्य के लिए भी तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया था़ एक प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया है़ पंचायत समिति सदस्य के लिए भी चुनावी मैदान में दो प्रत्याशी हैं़ सुखजोड़ा पंचायत में मुखिया व पंचायत समिति का पद महिला के लिए आरक्षित है़…………….शिकारीपाड़ा में रन फोर वोट का आयोजन शिकारीपाड़ा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान की प्रतिशतता में ईजाफा करने को लेकर गुरूवार को शिकारीपाड़ा में रन फोर वोट का आयोजन किया गया. रन फोर वोट के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया. बीडीओ अमित बेसरा के नेतृत्व मे रन फोर वोट प्रखंड कार्यालय से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए मिशन चौक पहुंची. पुन: मिशन चौक से कुम्हारपाड़ा होते हुए वापस प्रखंड कार्यालय पहुची. इसमें थाना के एसआई निस्तोर केरकेट्टा, एएसआई रमेश एक्का, उर्मिला आइडियल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुनील कुमार झा तथा शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र छात्रएं शामिल थे………………..फोटो 19 शिकारीपाड़ा 2रन फोर वोट में शामिल लोग………………..जिप सदस्य के समर्थकों ने निकाली मोटरसाईकिल जुलूस रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत सुनिश्चित करने को लेकर रामगढ़ निर्वाचन संख्या 6 की जिला परिषद प्रत्याशी चंदा देवी के समर्थकों ने गुरूवार को मोटरसाईकिल रैली निकाली. इस दौरान प्रत्याशी चंदा देवी ने लोगों से विकास के नाम पर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस निर्वाचन क्षेत्र से कुल 9 प्रत्याशी रीता देवी, रिंकु देवी, पुष्पा देवी, सुषमा देवी, सुशांति मुरमू, तेरेसा मुरमू आदि ने डोर टू डोर अभियान चलाया. ……………..फोटो 19 रामगढ़ 2 मोटरसाईकिल जुलूस निकालते समर्थक व प्रत्याशी……………….

Next Article

Exit mobile version