?????? ????? ….??????????? ?????? ????-????, ??????? ???????? ????????? ??? ?????????? ????? ?? ???? ??? ??????

पंचायत चुनाव ….शिकारीपाड़ा पहुंचे डीसी-एसपी, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर बनी रणनीति शिकारीपाडा. पहले चरण के चुनाव को लेकर प्रशासन सभी तरह की सर्तकता बरत रही है और कोई कसर नहीं छोड़ना छाती है. उग्रवाद प्रभावित चार प्रखंडों- शिकारीपाड़ा, रामगढ़, गोपीकांदर और काठीकुंड में शांतिपूर्ण चुनाव बड़ी चुनौती है. 22 नवम्बर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 11:05 PM

पंचायत चुनाव ….शिकारीपाड़ा पहुंचे डीसी-एसपी, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर बनी रणनीति शिकारीपाडा. पहले चरण के चुनाव को लेकर प्रशासन सभी तरह की सर्तकता बरत रही है और कोई कसर नहीं छोड़ना छाती है. उग्रवाद प्रभावित चार प्रखंडों- शिकारीपाड़ा, रामगढ़, गोपीकांदर और काठीकुंड में शांतिपूर्ण चुनाव बड़ी चुनौती है. 22 नवम्बर को होनेवाले चुनाव के लिए शिकारीपाड़ा प्रखंड परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. गुरुवार को दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसपी विपुल शुक्ल, एसएसबी के अधिकारी, दोनों डीएसपी एवं गोपीकांदर, शिकारीपाड़ा, काठीकुण्ड, रामगढ़ के अलावा सीमावर्ती थानों के थानेदार भी एक अह्म बैठक में शामिल हुए. जिसमें पूर्व में चुनाव के दौरान हुए नक्सली वारदातों पर भी चर्चा हुई और सुरक्षित मतदान को लेकर रणनीति बनायी गयी. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि पहले चरण के चुनाव के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और इसके लिए तय आदर्श प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है. कहा कि हम शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चैकस एवं क्षेत्र के मुताबिक किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version