?????. ?????? ??? ????? ?? ??? ???? ???
हादसा. खलिहान में अगलगी से फसल जलकर राख रानीश्वर. कुमिरदहा गांव में गुरुवार की देर रात एक खलिहान में आग लग गयी, जिससे श्यामल मंडल के धान की फसल जलकर राख हो गयी. जानकारी के बाद आसपास के लोग जग गये और आग पर काबू पाया. वहीं ग्रामीणों के प्रयास की वजह से खलिहान के […]
हादसा. खलिहान में अगलगी से फसल जलकर राख रानीश्वर. कुमिरदहा गांव में गुरुवार की देर रात एक खलिहान में आग लग गयी, जिससे श्यामल मंडल के धान की फसल जलकर राख हो गयी. जानकारी के बाद आसपास के लोग जग गये और आग पर काबू पाया. वहीं ग्रामीणों के प्रयास की वजह से खलिहान के आसपास के घर जलने से बच गये. हादसे के शिकार श्यामल मंडल ने अंचल कार्यालय में आवेदन देकर क्षतिपूर्ति की गुहार लगायी. अंचलाधिकारी प्रभाष चंद्र दास ने बताया कि राजस्व कर्मचारी से जांच कराकर प्रक्रिया के अनुसार सरकारी सहायता प्रदान की जायेगी.