??????? ????? ????? ?? ??? ?????? ?????? ??????????? ?? ??????
आदिवासी सुसार समिति का तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का संपन्न सोरेन क्लब ने दर्ज की शानदार जीतफोटो : 20 जाम 04 खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते विशिष्ट अतिथि अरविंद भैयाप्रतिनिधि, जामताड़ा आदिवासी सुसार समिति रानीगंज द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ. अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया एवं विशिष्ट अतिथि […]
आदिवासी सुसार समिति का तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का संपन्न सोरेन क्लब ने दर्ज की शानदार जीतफोटो : 20 जाम 04 खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते विशिष्ट अतिथि अरविंद भैयाप्रतिनिधि, जामताड़ा आदिवासी सुसार समिति रानीगंज द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ. अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरविंद भैया उपस्थित थे. टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोरेन क्लब और जादुडीह के बीच खेला गया. जिसमें सोरेन क्लब ने जीत हासिल की. मौके पर श्री विष्णु प्रसाद भैया एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा विजेता टीम एवं रनर टीम को पुरस्कार दिया गया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विष्णु प्रसाद भैया ने कहा कि खेल में जीत और हार लगा रहता है. बस इससे सबक लेने की जरूरत है. मौके पर सुंदर मुर्मू, महादेव सोरेन, दुर्गा सोरेन, अशोक राउत, कमल मरांडी सहित अन्य उपस्थित थे.