?????????? ??? ???????? ??? ????-??????
विधिपूर्वक मां जगधात्री हुई पूजा-अर्चनाफोटो: 21 जाम 02 प्रतिनिधि, फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के जोरडीहा गांव में जगधात्री पूजा शुक्रवार को धूमधाम से मनायी गयी. गांव के तालपोखर तट पर मंत्रोच्चार के साथ मां जगधात्री की मूर्ति की स्थापना कर पूजा-अर्चना की गयी. दूर-दराज से आये श्रद्धालुओं ने मां से मन्नतें मांगी. सेवानिवृत शिक्षक सुधीर चंद्र […]
विधिपूर्वक मां जगधात्री हुई पूजा-अर्चनाफोटो: 21 जाम 02 प्रतिनिधि, फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के जोरडीहा गांव में जगधात्री पूजा शुक्रवार को धूमधाम से मनायी गयी. गांव के तालपोखर तट पर मंत्रोच्चार के साथ मां जगधात्री की मूर्ति की स्थापना कर पूजा-अर्चना की गयी. दूर-दराज से आये श्रद्धालुओं ने मां से मन्नतें मांगी. सेवानिवृत शिक्षक सुधीर चंद्र गोस्वामी, अविनंदन गोस्वामी, लक्ष्मीकांत गोस्वामी आदि ने बताया कि पूर्वजों ने अपनी भाषा और संस्कृति की रक्षा के लिए मां जगधात्री की पूजा करते हैं. इस दो दिवसीय पूजा के दौरान नाटक का भी आयोजन किया गया.