?????? ?? ???? ??? ????? ?? ???? ?? ???????
कलस्टर की बैठक में सहिया को मिले कई निर्देश नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच, गृह भ्रमण करने का निर्देशमुरलीपहाड़ी. सहिया साथी कलस्टर नंबर 04 के सहिया कलस्टर की मासिक बैठक सहिया साथी नीतू देवी की अध्यक्षता में की गयी. जिसमें उपस्थित सहिया को सहिया साथी नीतू देवी ने नियमित टीकाकरण, […]
कलस्टर की बैठक में सहिया को मिले कई निर्देश नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच, गृह भ्रमण करने का निर्देशमुरलीपहाड़ी. सहिया साथी कलस्टर नंबर 04 के सहिया कलस्टर की मासिक बैठक सहिया साथी नीतू देवी की अध्यक्षता में की गयी. जिसमें उपस्थित सहिया को सहिया साथी नीतू देवी ने नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच, गृह भ्रमण आदि के निर्देश दिये. वहीं उन्होंने विभागीय निर्देश द्वारा टीवी, मलेरिया, डायरिया की जांच एवं उपचार कराने की सलाह दी. साथ ही साथ सहियाओं की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया. माैके पर रजिया बैगम, फातमा बीबी, मजिदन बीबी, सकिना बीबी, दुलडमुनी टुडू, सीतामुनी सोरेन, शिवंती मरांडी, आशा देवी, राजदा बीबी, अशमुन बीबी सहित अन्य उपस्थित थीं.