?????? ?????// 814 ??? ?? 158 ??? ?? ???????
पंचायत चुनाव// 814 में से 158 बूथ ही सामान्य 383 बूथ अति संवेदनशील, 273 संवेदनशील संवाददाता, दुमकादुमका जिले के जिन चार प्रखंडों काठीकुंड, गोपीकांदर, रामगढ़ व शिकारीपाड़ा में मतदान होना है, वे सभी नक्सल प्रभावित हैं. इनमें 814 में से 158 बूथ ही सामान्य हैं, जबकि 383 बूथ अति संवेदनशील, 273 बूथ संवेदनशील की श्रेणी […]
पंचायत चुनाव// 814 में से 158 बूथ ही सामान्य 383 बूथ अति संवेदनशील, 273 संवेदनशील संवाददाता, दुमकादुमका जिले के जिन चार प्रखंडों काठीकुंड, गोपीकांदर, रामगढ़ व शिकारीपाड़ा में मतदान होना है, वे सभी नक्सल प्रभावित हैं. इनमें 814 में से 158 बूथ ही सामान्य हैं, जबकि 383 बूथ अति संवेदनशील, 273 बूथ संवेदनशील की श्रेणी में रखे गये हैं. सबसे अधिक अति संवेदनशील बूथ रामगढ़ प्रखंड में हैं. यहां 158 बूथ अति संवेदनशील व 96 बूथ संवेदनशील हैं. वहीं शिकारीपाड़ा में 139 बूथ अति संवेदनशील चिन्हित हुआ है, जबकि 111 संवेदनशील. काठीकुंड में 50 बूथों को संवेदनशील व 22 बूथों को संवेदनशील माना गया है. इसी तरह गोपीकांदर में अति संवेदनशील बूथों की संख्या 36 व संवेदनशील बूथों की संख्या 44 मानी गयी है. गोपीकांदर में महज 4 बूथ सामान्य रखे गये हैं. शिकारीपाड़ा में यह संख्या 16, रामगढ़ में 68 तथा काठीकुंड में 70 बूथ सामान्य हैं. प्रखंड सामान्य संवेदनशील अति संवेदनशीलरामगढ़ 68 96 158काठीकुंड 70 22 50गोपीकांदर 04 44 36शिकारीपाड़ा 16 111 139