???? ???? ??????? ????? ??????
बकरी पालन संवर्धन शिविर आयोजित दुमका. प्रवाह संस्था द्वारा शनिवार को टेंगधोवा के प्रधान टोला में टाटा ट्रस्ट एवं सीआईएनआई प्रायोजित परियोजना के अंतर्गत बकरी पालन संवर्धन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पीपीआर का टीकाकरण, पाचन की गोली, कृमि, कैल्सियम एवं मिनरल आदि दवाईयां प्रदान की गई. इसका उद्देश्य बकरीपालन को बढ़ावा देना […]
बकरी पालन संवर्धन शिविर आयोजित दुमका. प्रवाह संस्था द्वारा शनिवार को टेंगधोवा के प्रधान टोला में टाटा ट्रस्ट एवं सीआईएनआई प्रायोजित परियोजना के अंतर्गत बकरी पालन संवर्धन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पीपीआर का टीकाकरण, पाचन की गोली, कृमि, कैल्सियम एवं मिनरल आदि दवाईयां प्रदान की गई. इसका उद्देश्य बकरीपालन को बढ़ावा देना है. मौके पर निरंजन कुमार सिंह, पशु समन्वयक, टेंगधोवा के प्रधान मिश्रीधन हांसदा, झुंड़ बाहा ग्राम संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.