??? ???????? ??? ????? ??, ?????? ????
तीन प्रखंडों में मतदान आज, तैयारी पूरी फोटो : 21 जाम 04,05,06,07,08प्रतिनिधि, जामताड़ात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान रविवार की सुबह सात बजे से शुरू होगा. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां भी पूरी कर ली है. पहले चरण में नारायणपुर, करमाटांड एवं फतेहपुर प्रखंड में वोट डाले जायेंगे. जिसमें 58 पंचायतों […]
तीन प्रखंडों में मतदान आज, तैयारी पूरी फोटो : 21 जाम 04,05,06,07,08प्रतिनिधि, जामताड़ात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान रविवार की सुबह सात बजे से शुरू होगा. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां भी पूरी कर ली है. पहले चरण में नारायणपुर, करमाटांड एवं फतेहपुर प्रखंड में वोट डाले जायेंगे. जिसमें 58 पंचायतों में मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए कुल 553 मतदान भवन में 738 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें अतिसंवेदनशील 123, संवेदनशील 240 तथा सामान्य 190 बूथ बनाये गये हैं. जहां विशेष निगरानी रखी जानी है. मतदान को निष्पक्ष एंव शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी बॉर्डर एरिया को सील कर दिया गया है. चुनाव को लेकर समाहरणालय परिसर में सुबह से ही खूब गहमागहमी का माहौल रहा. चुनाव में ड्यूटी पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आगमन समाहरणालय पर सुबह से पहुंचना शुरू हो गया था. जहां से पोलिंग पार्टियां ड्यूटी स्थान बूथों की जानकारी प्राप्त कर मतदान पत्र, बैलेट बाॅक्स के साथ वाहनों के जरिये अपने अपने बूथों में निकलना शुरू हो गया. शनिवार को समाहरणालय से मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां शाम तक निर्धारित मतदान केंद्रों पर पहुंच गयी है. पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के बाद उपायुक्त सुरेंद्र कुमार एवं एसपी मनोज कुमार सिंह ने तीनों प्रखंडों का भ्रमण कर मतदान की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने सभी पोलिंग पार्टियों को सख्त निर्देश दिया कि मतदान में सिकी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी. चुनाव को लेकर जामताड़ा रेडक्रॉस भवन में कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां से भी बूथों की जानकारी ली जायेगी. प्रथम चरण के लिए कुल 220376 मतदाता है, जिसमें पुरूष 115561, महिला 104816 मतदाताओं ने उम्मीवारों का भाग्य का फैसला करना है.