??? ::: ????? ?????? ???
ओके ::: चुनाव प्रचार थमा नारायणपुर . पंचायत चुनाव का प्रचार-प्रसार थमने के बाद प्रत्याशियों द्वारा डोर-टू-डोर संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की गयी. वहीं प्रत्याशियों द्वारा बूथों पर बूथ एजेंटों की नियुक्ति की गयी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण को लेकर विभागीय अधिकारियों द्वारा काफी मुस्तैदी से कार्य किया […]
ओके ::: चुनाव प्रचार थमा नारायणपुर . पंचायत चुनाव का प्रचार-प्रसार थमने के बाद प्रत्याशियों द्वारा डोर-टू-डोर संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की गयी. वहीं प्रत्याशियों द्वारा बूथों पर बूथ एजेंटों की नियुक्ति की गयी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण को लेकर विभागीय अधिकारियों द्वारा काफी मुस्तैदी से कार्य किया गया है. मतदान कर्मियों को समय पर सभी बूथों पर पहुंचा दिया गया है. प्रथम चरण का मतदान 22 नवंबर रविवार को सात बजे आरंभ हो जायेगा. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी रामनारायण सिंह ने बताया कि चुनाव सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक करवाया जायेगा. प्रखंड में इसके लिये कुल 326 बूथ बनाया गया है. हर बूथ पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कर्मी की तैनाती की गयी है.