????? ?? ????? ????? ?? ?? ???????????

चुनाव के प्रति लोगों ने दी प्रतिक्रिया नाला . त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर इन दिनों चौक-चौराहों पर अच्छे और कर्मठ उम्मीदवारो के चयन हेतु मतदाताओ में मंथन चल रहा है. हलांकि प्राय: मतदाताओ का मुददा विकास ही है. उनमें भी व्यक्तित्व समाज के प्रति त्याग, भावना और कुछ करने की जज्बा जैसे गुणों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 10:10 PM

चुनाव के प्रति लोगों ने दी प्रतिक्रिया नाला . त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर इन दिनों चौक-चौराहों पर अच्छे और कर्मठ उम्मीदवारो के चयन हेतु मतदाताओ में मंथन चल रहा है. हलांकि प्राय: मतदाताओ का मुददा विकास ही है. उनमें भी व्यक्तित्व समाज के प्रति त्याग, भावना और कुछ करने की जज्बा जैसे गुणों की देख कर ही जनता वोट देंगे. लोग इस बार किसी भी तरह से कोई चुक नहीं करना चाहते हैं. क्योंकि भावी प्रत्याशी ही समाज का आईना बन कर उनके मार्ग को प्रसस्त करेगा तथा उन्नत व विकसित समाज का दर्जा दिलायेगा. ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र में कुल मतदाता 92276 है. जबकि मुखिया पद के कुल 107 प्रत्याशी, वार्ड सदस्य पद के कुल 358 प्रत्याशी, जिला परिषद के कुल 23 प्रत्याशी तथा पंचायत समिति सदस्य 104 प्रत्याशी क्षेत्र में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. प्रत्येक मतदाता को चार बार चार चुनाव चिन्ह पर वोट देना है. इन दिनों प्रत्याशियों की दोष गुण आदि की चर्चा हर परिवार में हो रही है. कई मतदाताओ की राय: समाज सेवी तपन कुमार तिवारी का कहना है कि सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने तथा गरीबों का हित करने वाले कर्मठ एवं योग्य उम्मीदवार को ही इस बार के चुनाव में प्राथमिकता दूंगा. उत्तम कुमार सेन ने कहा कि यह क्षेत्र उद्योग विहिन है. मजदूर का पलायन भी जारी है. जो उम्मीदवार मजदूरों को रोजगार से जोड़ने की कोशिश करेगा उन्हीं को मौका देंगे. राजीव कुमार ठाकुर ने कहा कि पंचायत को पूर्ण अधिकार मिले तभी जनप्रति कार्य आवश्यकतानुसार कर सकेंगे. पिछले चयनित प्रतिनिधि की अपेक्षा आगे की आशा विकास की क्षेत्र में बेहत्तर करेगी. हम योग्य तथा कर्मठ उम्मीदवार को चुनेंगे.

Next Article

Exit mobile version