??????????? ?? ???????? ?????? ????
उम्मीदवारों की जनसंपर्क अभियान जारी नाला : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिये प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न पदो के उम्मीदवार जनसम्पर्क अभियान जारी है. सुबह होते ही प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ गांव की ओर प्रस्थान कर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं. अभियान के तहत जिला परिषद संख्या 10 के […]
उम्मीदवारों की जनसंपर्क अभियान जारी नाला : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिये प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न पदो के उम्मीदवार जनसम्पर्क अभियान जारी है. सुबह होते ही प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ गांव की ओर प्रस्थान कर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं. अभियान के तहत जिला परिषद संख्या 10 के प्रत्याशी नित्यानंद सिंह ने अपने समर्थकों के साथ अपने चुनाव क्षेत्र महुलबना, खैरा, बंदरडीहा, गेडिया, मडालो पंचायत के अंतर्गत फुटाबांध, हिदलजोडी, पुनसिया, रांगासोला, पागला, जाबरदहा, उपरनयन, पियारसोला आदि गांवों का दौरा कर मतदाताओं अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. इस दौरान जिला परिषद सदस्य के अन्य प्रत्याशी अजय कुमार मंडल, गौर चंद्र यादव, सुकेश भोक्ता, सुभाष सिंह, निर्भय सिंह, विवेक सिंह, भोलानाथ सिंह, गुणधर सिंह, तीर्थनाथ सिंह सहित अन्य समर्थक उपस्थित थे.