profilePicture

?????. ?????? ??? ??? ?????? ?? ??? ??????

हादसा. खलिहान में रखे हजारों की फसल स्वाहा काठीकुंड . प्रखंड के पिपरा पंचायत अंतर्गत झगराही गांव में एक खलिहान में आग लग जाने से हजारों की फसल जल कर राख हो गयी. यह घटना रविवार देर रात की है. इस हादसे के पीड़ित जुनुस मुमरू ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 7:16 PM

हादसा. खलिहान में रखे हजारों की फसल स्वाहा काठीकुंड . प्रखंड के पिपरा पंचायत अंतर्गत झगराही गांव में एक खलिहान में आग लग जाने से हजारों की फसल जल कर राख हो गयी. यह घटना रविवार देर रात की है. इस हादसे के पीड़ित जुनुस मुमरू ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. आवेदन में जुनुस ने बताया है कि उसने पांच ट्रैक्टर धान होपन्ति मरांडी के खेत में रखा था. लेकिन देर रात अचानक आग लग गयी, तो उसे शोर मचाते हुए आग बुझाने के लिए ग्रामीणों को इकठ्ठा किया, जेकिन तब तक फसल जल कर राख हो चुके थे………………फोटो 23 डीएमके काठीकुंड 2जलकर राख फसल.

Next Article

Exit mobile version