????? ????????? ???? ???? ?? ???? 25 ????? ??

मोमिन कांफ्रेंस जिला इकाइ की बैठक 25 नवंबर को प्रतिनिधि, जामताड़ामोमिन कांफ्रेंस जिला ईकाई की एक अहम बैठक स्थानीय गांधी मैदान में आगामी 25 नवंबर को बुलायी गयी है. मोमिन कांफ्रेंस के जिला अध्यक्ष डॉ अब्दुल मन्नान अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में झारखंड सरकार द्वारा चार नवंबर को केबीनेट की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 8:05 PM

मोमिन कांफ्रेंस जिला इकाइ की बैठक 25 नवंबर को प्रतिनिधि, जामताड़ामोमिन कांफ्रेंस जिला ईकाई की एक अहम बैठक स्थानीय गांधी मैदान में आगामी 25 नवंबर को बुलायी गयी है. मोमिन कांफ्रेंस के जिला अध्यक्ष डॉ अब्दुल मन्नान अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में झारखंड सरकार द्वारा चार नवंबर को केबीनेट की बैठक में पारित किया है कि आलीम, फाजिल के डिग्री को बीए, एमए के समकक्ष मानने से इनकार कर दिया गया है. इसका जबर्दस्त विरोध करने पर विचार-विमर्श, मोमिनो के हक को सरकार से कैसे लिया जाय और मुसलमानों के क्षैक्षणिक, राजनीतिक और सामाजिक स्तर में कैसे सुधार हो, इन्हीं मुद्दो पर विचार-विमर्श किया जायेगा. उन्होंने सभी मोमिन भाइयों से इस अहम बैठक में भाग लेने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version