profilePicture

???? ?? ???? ????? ???? ?? ??????????? ?? ??????

जमीन पर अवैध कब्जा करने की मुख्यमंत्री से शिकायत दुमका : आदिवासी फौजी को बन्दोबस्त जमीन का फर्जी कागजात तैयार कर भू माफियाओ द्वारा न्यायालय को गुमराह कर डिक्री कराने एवं जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत मुख्यमंत्री रघुवर दास से की गई है. दुमका नगर थानाक्षेत्र के कुरुवाचक – रघुनाथगंज के रहने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 11:04 PM

जमीन पर अवैध कब्जा करने की मुख्यमंत्री से शिकायत दुमका : आदिवासी फौजी को बन्दोबस्त जमीन का फर्जी कागजात तैयार कर भू माफियाओ द्वारा न्यायालय को गुमराह कर डिक्री कराने एवं जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत मुख्यमंत्री रघुवर दास से की गई है. दुमका नगर थानाक्षेत्र के कुरुवाचक – रघुनाथगंज के रहने वाले जान मुर्मू ने मुख्यमंत्री को शपथपत्र के साथ भेजे शिकायत पत्र मे भू माफिया के साथ ही साथ दुमका व्यवहार न्यायालय के एक अधिवक्ता के कार्यकलाप पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके लाईसेन्स को रद्द करने की भी मांग की है. पीडित जाॅन मुर्मू के अनुसार, उनके पिता बेंजामीन मुर्मू के सेना मे कार्यरत रहने के कारण 1924 मे तत्कालिन जमींदार द्वारा 5 बीघा जमीन उनकी मां जुलियाना हांसदा के नाम पर बंदोबस्त किया गया था. जिसका म्यूटेशन उनकी मां एवं तत्पश्चात उनके नामे से म्यूटेशन केस संख्या 234/2004-05 के तहत नामांतरण किया गया. साथ ही जाॅन मुर्मू ने उक्त प्लाट से ही 13 कट्ठा 7 धूर जमीन अपने नाम से बंदोबस्त कराकर म्यूटेशन कराया. जाॅन मुर्मू के अनुसार, उनका परिवार 85 वर्षो से दाग संख्या 1081/1188 पर घर बनाकर दखल मे हैै, जबकि पूरा प्लाट 15 बीघा 14 कट्ठा 12 धूर का है, जिसमे शेष जमीन पर सन्त जोसेफ मानेस्ट्री मिशन का दखल है. उक्त अधिवक्ता के विरुद्ध सख्त कानूनी कारवाई करने एवं लाइ्रसेन्स रद्द कराने की मांग मुख्यमंत्री से की है.

Next Article

Exit mobile version