??? ?? ??????? ??? ???? ?? ???

संघ के सदस्यों में खुशी की लहर जामताड़ा. सिविल सर्जन के तबादले पर संघ की जिलाध्यक्ष मीना कुमारी ने कहा की सिविल सर्जन डा अंबिका प्रसाद मंडल का रवैया महिला कर्मचारी के साथ ठीक नहीं था. हमेशा किसी ना किसी वजह से महिला कर्मी को नीचा दिखाने का काम सीएस के द्वारा किया जाता था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 7:17 PM

संघ के सदस्यों में खुशी की लहर जामताड़ा. सिविल सर्जन के तबादले पर संघ की जिलाध्यक्ष मीना कुमारी ने कहा की सिविल सर्जन डा अंबिका प्रसाद मंडल का रवैया महिला कर्मचारी के साथ ठीक नहीं था. हमेशा किसी ना किसी वजह से महिला कर्मी को नीचा दिखाने का काम सीएस के द्वारा किया जाता था. उनके साथ काम करना हम लोगों के लिये बहुत ही मुश्किल हो गया था. मानसीक रूप से प्रताडित करने का काम सीएस करते थे. चिक्तिसाह एवं जनकल्याण कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कहा की हमारा 13 दिवसीय आंदोलन आज सफल हो गया. हमारी मांगों को स्वास्थ्य सचिव ने जायज समझते हुये माना है जिसके लिये स्वास्थ्य सचिव बधाई के पात्र है. श्री प्रसाद ने कहा की सीएस अपने अधिनस्त कर्मी के साथ मजदूर जैसा व्यवहार करते थे. बीना वजह कर्मी को झुठा केस में फंसाना और बेवजह कर्मी के उपर दवाब बना उनका शोक बन गया था. जिस कारण उनके विरोध में हम लोगों ने आंदोलन किया. अंत में हमारी सच्चाई की जीत हुई और सीएस का तबादला किया गया. मौके पर अर्जुन सिंह, मीना कुमारी, अरविंद प्रसाद, पंकज मंडल, आशिष कुमार, सुनील दूबे, रविंद्र सिंह, राजन सिंह, नवल सिंह, मनोज कुमार, पंकज तिवारी, अखिलेष प्रसाद, अनील सिंह, अशोक चंद्रा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version