?????. ????? ???? ?? ??? ?? ?? ?? ???
हादसा. होंजा गांव के तीन घर जल कर राख आग लगने के कारणों का नहीं चल पाया पता प्रतिनिधि, मसलियामसलिया प्रखंड अंतर्गत कुसुमघाटा पंचायत के होंजा गांव के तीन घरों में आग लग गयी. जिससे तीनों घर जलकर राख हो गये. मिली जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान रूपलाल हेंब्रम, बिजेंद्र हेंब्रम व संतरी मुरमू के […]
हादसा. होंजा गांव के तीन घर जल कर राख आग लगने के कारणों का नहीं चल पाया पता प्रतिनिधि, मसलियामसलिया प्रखंड अंतर्गत कुसुमघाटा पंचायत के होंजा गांव के तीन घरों में आग लग गयी. जिससे तीनों घर जलकर राख हो गये. मिली जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान रूपलाल हेंब्रम, बिजेंद्र हेंब्रम व संतरी मुरमू के घर में सोमवार की रात करीब 7 बजे अचानक आग लग गयी. बताया जा रहा है कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि जब तक ग्रामीण कुछ कर पाते तब तक आग चारों ओर फैल गया. इस बीच अगल-बगल में पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं थी, जिससे ग्रामीणों द्वारा प्रयास करते करते घर और उसमें रखे सारे सामान जलकर राख हो गये. इसके बाद ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और दूसरे घरों को जलने से बचा लिया. इस अगलगी से पीड़ित परिवार के सदस्यों ने करीब एक लाख रुपये की क्षति होने की आंशका जतायी है. पीड़ित रूपलाल हेंब्रम, बिजेंद्र हेंब्रम व संतरी मुरमू ने मंगलवार को अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर मुआवजा देने की मांग की है. अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है…………….फोटो24 मसलिया 8,9 व 10आगलगी से जले तीनों घरों को दिखते पीड़ित परिवार…………….