?????? // ????? ???. 594 ???? ?? ??? ???? ??? 1983 ?????????

पंचायत // दूसरा चरण. 594 पदों के लिए दंगल में 1983 प्रत्याशी संवाददाता, दुमकादूसरे चरण पंचायत चुनाव में 2 लाख 62 हजार 681 मतदाता 594 पदों के लिए चुनाव मैदान में डटे 1983 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 28 नवंबर को दुमका जिले के दुमका, मसलिया तथा रानीश्वर प्रखंड में होने वाले मतदान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 7:49 PM

पंचायत // दूसरा चरण. 594 पदों के लिए दंगल में 1983 प्रत्याशी संवाददाता, दुमकादूसरे चरण पंचायत चुनाव में 2 लाख 62 हजार 681 मतदाता 594 पदों के लिए चुनाव मैदान में डटे 1983 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 28 नवंबर को दुमका जिले के दुमका, मसलिया तथा रानीश्वर प्रखंड में होने वाले मतदान में दुमका प्रखंड के 1 लाख 8 हजार 133 मतदाता हैं जिसमें 54 हजार 734 पुरुष तथा 53 हजार 399 महिला हैं, जबकि मसलिया प्रखण्ड में 84,222 मतदाता हैं जिसमें 42,847 पुरुष तथा 41,375 महिला है तथा रानीश्वर प्रखण्ड में 70,326 मतदाताओं में 35,678 पुरुष तथा 34,648 महिला हैं. ये सभी मतदाता कुल 594 प्रत्याशी को चुनेंगे. जिसमें वार्ड सदस्य के लिए 470, मुखिया के लिए 63, पंचायत समिति के लिए 82 एवं जिला परिषद के लिए 09 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

Next Article

Exit mobile version