profilePicture

????? ??? ?? ?? ?? ???? ???

अगलगी में एक घर घर जलकर राखफोटो: 24 जाम 10 प्रतिनिधि, नाला धोबना पंचायत के धोबना गांव में अगलगी से एक गरीब का घर जलकर राख हो गया. जानकारी के मुताबिक दारोगा मुर्मू के फूस के घर में खाना बनाते वक्त अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते घर जलकर राख हो गया. सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 8:53 PM

अगलगी में एक घर घर जलकर राखफोटो: 24 जाम 10 प्रतिनिधि, नाला धोबना पंचायत के धोबना गांव में अगलगी से एक गरीब का घर जलकर राख हो गया. जानकारी के मुताबिक दारोगा मुर्मू के फूस के घर में खाना बनाते वक्त अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते घर जलकर राख हो गया. सूचना पर बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल भी पहुंचे तथा घटना का जायजा लिया. अगलगी से घर में रखे अनाज, कपड़े, खटिया, धान, बर्तन आदि जल कर राख हो गये. बीडीओ ने तत्काल 10 किलो चावल निकटस्थ डीलर से उपलब्ध कराई तथा बीपीएल आदि जांच करने के उपरांत इंदिरा आवास देने का आश्वासन दिया. इसके अलावे सरकारी प्रावधान के तहत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया. क्रम में पूर्व जिप अध्यक्ष सुकमनी हेम्ब्रम, चिरंजीत कोड़ा सहित अन्य समाजसेवी भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version