?????. ?????? ? ???????? ????? ??? ??????? ?? ???? ????????
अपराध. मारपीट व छेड़खानी मामले में रसिकपुर का युवक गिरफ्तार दुमका कोर्ट. नगर थाना पुलिस ने रसिकपुर तेलीपाड़ा के बंटी को मारपीट एवं छेड़खानी करने के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया है. रसिकपुर के अभिजीत कुमार दे ने रसिकपुर के राजा मंडल, घनश्याम ऊर्फ छोटा बाबू और बंटी सिंह […]
अपराध. मारपीट व छेड़खानी मामले में रसिकपुर का युवक गिरफ्तार दुमका कोर्ट. नगर थाना पुलिस ने रसिकपुर तेलीपाड़ा के बंटी को मारपीट एवं छेड़खानी करने के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया है. रसिकपुर के अभिजीत कुमार दे ने रसिकपुर के राजा मंडल, घनश्याम ऊर्फ छोटा बाबू और बंटी सिंह के विरुद्ध 23 अक्तूबर 2015 को भादवि की धारा 147, 341,323, 448, 504, 354 के तहत नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें उसने घर में घुसकर पत्नी जुटी दे एवं मां ज्योत्सना दे को मारपीट कर घायल करने और पत्नी के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया था. इसी समय बीच बचाव करने आये पड़ोसी सागर दे के साथ भी मारपीट की.