?????. ?? ??? ?????? ????????
अपराध. दो लाल वारंटी गिरफ्तार दुमका कोर्ट. मुफस्सिल थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बेहराबांक के प्रमोद यादव और हिजला के श्रीजल हांसदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्रमोद यादव के विरूद्ध सीजेएम न्यायालय ने जीआर नंबर 306/09 में भादवि की दफा 323, 504, 307 के तहत 16 दिसंबर 2014 को फरार घोषित […]
अपराध. दो लाल वारंटी गिरफ्तार दुमका कोर्ट. मुफस्सिल थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बेहराबांक के प्रमोद यादव और हिजला के श्रीजल हांसदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्रमोद यादव के विरूद्ध सीजेएम न्यायालय ने जीआर नंबर 306/09 में भादवि की दफा 323, 504, 307 के तहत 16 दिसंबर 2014 को फरार घोषित करते हुए लाल वारंट (स्थायी वारंट) जारी किया था. वहीं श्रीजल हांसदा के विरूद्ध सीजेएम न्यायालय ने ओसीआर केस नंबर 151/05 में वन अधिनियम की धारा 33 के तहत फरार घोषित करते हुए लाल वारंट जारी किया था. पुलिस ने छापेमारी कर दोनों वारंटी को गिरफ्तार किया है.