24 ???? ??? ??? ???? ?????? : ?????

24 घंटे में जमा करें एनपीआर : बीडीओ रामगढ़. रामगढ़ के 10 प्रेरक तथा 15 पारा शिक्षकों द्वारा निर्धारित तिथि से एक महीने गुजर जाने के बावजूद प्रखंड कार्यालय में एनपीआर आधार संख्या कलेक्ट नहीं किया गया है. इससे नाराज बीडीओ राजकिशोर प्रसाद ने 24 घंटे के अंदर एनपीआर जमा करने का निर्देश जारी किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 10:14 PM

24 घंटे में जमा करें एनपीआर : बीडीओ रामगढ़. रामगढ़ के 10 प्रेरक तथा 15 पारा शिक्षकों द्वारा निर्धारित तिथि से एक महीने गुजर जाने के बावजूद प्रखंड कार्यालय में एनपीआर आधार संख्या कलेक्ट नहीं किया गया है. इससे नाराज बीडीओ राजकिशोर प्रसाद ने 24 घंटे के अंदर एनपीआर जमा करने का निर्देश जारी किया है और बताया है कि अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो प्रेरकों व पारा शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. बहरहाल 24 कर्मियों का वेतन स्थगित कर दिया गया है. ……………..जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव 21 दिसंबर को !प्रतिनिधि, दुमका कोर्टजिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर चरचा जोरों पर है. चुनाव 21 दिसंबर को होना तय मना जा रहा है. चुनाव संपन्न कराने के लिए अधिवक्ता शैलेंद्र गोराई को निर्वाची पदाधिकारी और अधिवक्ता मो राजा और अनिता सिन्हा को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. झारखंड बार काउंसिल रांची के सदस्य एसएन राय और एलपी सिंह को आबजर्वर बनाया गया है. जिनके देख रेख में चुनाव कार्य संपन्न होगा. निर्वाची पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार गोराई अपने सहायक निर्वाची पदाधिकारी, जिला बार के अध्यक्ष गोपश्वर प्रसाद झा, सचिव सुबोध चंद्र मंडल के साथ मंगलवार को बैठक कर निर्वाचन संपन्न कराने में होने वाले के बारे में विचार विमर्श किया गया. अधिकारिक तौर पर चुनाव से संबंधित तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है. अधिवक्ताओं द्वारा संभावना व्यक्त की जा रही है कि 7 से 9 दिसंबर तक नामांकन, 10 दिसंबर को संवीक्षा एवं 11-12 दिसंबर को नाम वापसी, 21 को चुनाव और 22 दिसंबर को परिणाम की घोषणा हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version