???????? ?? ?? ??????
आब्जर्वर से की शिकायत दुमका. दुमका जिला परिषद के क्षेत्रीय निर्वाचन संख्या 10 की प्रत्याशी सुमिता सिंह ने शबनम खातून व अन्य दो प्रत्याशियों के द्वारा चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है. उन्होंने प्रेक्षक जन्मजय ठाकुर को दिये गये शिकायत में बताया है कि जिप प्रत्याशी […]
आब्जर्वर से की शिकायत दुमका. दुमका जिला परिषद के क्षेत्रीय निर्वाचन संख्या 10 की प्रत्याशी सुमिता सिंह ने शबनम खातून व अन्य दो प्रत्याशियों के द्वारा चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है. उन्होंने प्रेक्षक जन्मजय ठाकुर को दिये गये शिकायत में बताया है कि जिप प्रत्याशी शबनम खातून ने दुधानी चौक में 20 नवम्बर को एक नुक्कड़ सभा में मतदाताओं को 25 नवम्बर को अपने घर बुलाया है. प्रत्याशी शबनम खातून के पति समीम अख्तर के बंदोवस्त कार्यालय में मोहर्रिर होने, प्रत्याशी सिया देवी के पति हलधर मंडल के जिला भू अजर्न कार्यालय में अमीन होने और चिंता देवी के पति भागवत राउत के पूर्व जिला परिषद सदस्य होने के आधार पर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पद और प्रभाव का इस्तेमाल करने एवं सरकारी कर्मचारी के तौर पर ड्यूटी करने के बजाय खुलेआम चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाया है. इन तीनों के पति क्रमश: समीम अख्तर, भागवत राउत एवं हलधर मंडल पर कैमरे से निगरानी रखने की मांग की है.