17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल को कोयला-पानी बंद होगा : सांसद

झामुमो व कांग्रेस राज्य को लूट रहा है बासुकिनाथ : गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने मंगलवार को जरमुंडी प्रखंड सिंहनी पंचायत के सिटीकबोना गांव में प्रिया अंजली सरस्वती शिशु मंदिर के नवनिर्मित विद्यालय भवन का उद्घाटन किया. इसका निर्माण सांसद निधि से 15 लाख की लागत से कराया जा रहा है. सांसद ने कहा कि […]

झामुमो व कांग्रेस राज्य को लूट रहा है

बासुकिनाथ : गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने मंगलवार को जरमुंडी प्रखंड सिंहनी पंचायत के सिटीकबोना गांव में प्रिया अंजली सरस्वती शिशु मंदिर के नवनिर्मित विद्यालय भवन का उद्घाटन किया.

इसका निर्माण सांसद निधि से 15 लाख की लागत से कराया जा रहा है. सांसद ने कहा कि भाषा, धर्म व संस्कृति के प्रति लोगों को जागरूक करना जरूरी है. विद्या दान से बड़ा दूसरा कोई दान नहीं है. शिक्षा से ही गांव व देश का विकास संभव है. बच्चे शिक्षित होकर बेहतर समाज का निर्माण करे.

उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा के कारण ही भारत धर्मगुरु बना. शिक्षा के क्षेत्र में विद्या विकास समिति बेहतर कार्य कर रही है. श्री दूबे ने कहा कि समाज में हो रहे धर्म परिवर्तन को रोकना होगा. शिक्षकों की कमी के कारण स्कूलों में बेहतर शिक्षा नहीं मिल रही है.

सासंद ने हरिपुर व देवघर जिले के प्रखंड सारवां व सोनारायठाढ़ी आदि जगहों पर सांसद निधि से विद्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा. निधि से एक करोड़ रुपये विद्या विकास समिति को देने की उन्होंने घोषणा की.

निशिकांत ने कहा कि झामुमो व कांग्रेस मिलकर राज्य में लूटने का काम कर रही है. सभी नेता एक दूसरे के पीछे लगे हुए हैं. राज्य सरकार को विकास से कोई लेना देना नहीं है. सांसद ने कहा कि दुमका में भाजपा का अगला सांसद अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय सचिव सुनील सोरेन होंगे. उन्होंने कहा की बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आलू पर से रोक हटाने की बात की गयी है.

एक सप्ताह के बाद यदि सरकार रोक नहीं हटायेगी, तो उसे कोयला बंद कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के बाद भाजपा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें