सफाई के नाम पर शुल्क लेना बंद करे नगर पर्षद

दुमका : संताल परगना फुटकर दुकानदार संघ के सदस्यों ने एक दिवसीय धरना मंगलवार नगर परिषद् प्रांगण में संघ के अध्यक्ष मो अब्बास एवं संरक्षक विजय कु मार की अध्यक्षता में दिया. धरने पर बैठे लोग नगर परिषद द्वारा फुटकर दुकानदारों से सफाई के नाम पर 10 व 20 रुपया शुल्क वसूली का विरोध कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2013 4:52 AM

दुमका : संताल परगना फुटकर दुकानदार संघ के सदस्यों ने एक दिवसीय धरना मंगलवार नगर परिषद् प्रांगण में संघ के अध्यक्ष मो अब्बास एवं संरक्षक विजय कु मार की अध्यक्षता में दिया.

धरने पर बैठे लोग नगर परिषद द्वारा फुटकर दुकानदारों से सफाई के नाम पर 10 व 20 रुपया शुल्क वसूली का विरोध कर रहे थे. उन्होंने मांग किया कि इस शुल्क को शीघ्र समाप्त किया जाय. क्योंकि इसकी अदायगी में दुकानदार असमर्थ हैं. मो अब्बास व विजय कुमार ने कहा कि नगर परिषद् गरीबों के साथ अन्याय कर रही है.

यदि नगर परिषद इसपर विचार नहीं करती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. मौके पर संतोष कु मार मंडल, रंजीत, मो जब्बार, राम जनकी साह, प्रभु चौरसिया, सूरज केवट, मो निजाम, मो नईम, मो सगीर, मो कासीम, मो शाहरूख, मो सब्बीर, तपन सेन, तपन साह, मो कलाम शेख, मो अब्बास, संजय दास, विनोद गुप्ता एवं प्रभू साह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version