दुमका कोर्ट : शहर के टीन बाजार सब्जी मंडी में बांध पाड़ा के उदीप कुमार रूज के मोटरसाइकिल के डिग्गी खोलकर उसमें रखे 20 ग्राम सोना, 50 ग्राम चांदी एवं 20 हजार नगद की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है.
भागलपुर रोड में रूज ज्वेलर्स के मालिक उदीप कुमार रूज सोमवार देर शाम अपनी दुकान बंद कर मोटरसाइकिल की डिग्गी में रुपया एवं ज्वेलरी रखकर सब्जी मंडी में मोटरसाइकिल खड़ी कर सब्जी लेने लगा. जब वापस आकर देखा तो डिग्गी खुला और सारे ज्वेलरी, नगदी गायब है. इस घटना के लेकर नगर थाना में अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.