बंद हो अवैध ढंग से भू-अजर्न

मसानजोर के विस्थापितों ने उठायी आवाज दुमका : मसानजोड़ डेम विस्थापित किसान संघर्ष मोरचा ने मंगलवार कोर्ट परिसर के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जिलाध्यक्ष बलदेव राम की अध्यक्षता में दिया. धरना के माध्यम से उपायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री को12 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया. इस ज्ञापन में मुख्य रूप से कहा गया है कि झारखंड सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2013 4:52 AM

मसानजोर के विस्थापितों ने उठायी आवाज

दुमका : मसानजोड़ डेम विस्थापित किसान संघर्ष मोरचा ने मंगलवार कोर्ट परिसर के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जिलाध्यक्ष बलदेव राम की अध्यक्षता में दिया. धरना के माध्यम से उपायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री को12 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया.

इस ज्ञापन में मुख्य रूप से कहा गया है कि झारखंड सरकार मूलवासी/आदिवासियों की जमीन गैर कानूनी तरीकों से अजिर्त कर रहे हैं. वर्षो से विस्थापितों को आवाज झारखंड सरकार सुनकर भी अनसूनी कर वार्ता करने का प्रयास नहीं किया.

धरना के दौरान निर्णय लिया गया कि यदि सरकार पहल नहीं करती है तो डेम का पानी एवं बिजली बंगाल जाने नहीं दिया जायेगा. साथ ही सरकार का पुतला दहन किया जायेगा. मौके पर विजय टुडू,फिलीप मरांडी,अजय कुमार हेंब्रम,निताई कुमार,मंगल टुडू,कार्तिक देहरी एवं सतीलाल मरांडी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version