????????????? ??? ???? ?? ??? ?????
मतदानकर्मियों में राशि का हुआ वितरण नाला. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों में चुनाव खर्च राशि वितरण की गयी. इस दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में तीन अलग-अलग काउंटरों में पीठासीन पदाधिकारी को 700 रुपये तथा पी वन, पी टू, पी थ्री मतदान पदाधिकारियों को 500 रुपये करके चुनाव खर्च की राशि दी गयी. निर्वाची […]
मतदानकर्मियों में राशि का हुआ वितरण नाला. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों में चुनाव खर्च राशि वितरण की गयी. इस दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में तीन अलग-अलग काउंटरों में पीठासीन पदाधिकारी को 700 रुपये तथा पी वन, पी टू, पी थ्री मतदान पदाधिकारियों को 500 रुपये करके चुनाव खर्च की राशि दी गयी. निर्वाची पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल ने बताया कि प्रखंड में कुल 489 मतदानकर्मी हैं. जिसमें पीठासीन पदाधिकारी 123, प्रथम मतदान पदाधिकारी 88, द्वितीय मतदान पदाधिकारी 88 तथा 190 तृतीय मतदान पदाधिकारी प्रतिनियुक्त है. ज्ञात हो कि चुनाव खर्च राशि वितरण काउंटर में एबरार अहमद खान, मो मनब्बर, आलम, नाजीर वसीम अख्तर, विश्वजीत दुबे सहित अन्य कर्मी प्रतिनियुक्त थे.