????… ???? ?? ????? ?? ????? ?? ??
आेके… हाथी ने तोड़ा दो लोगों का घरप्रतिनिधि जामताड़ाप्रखंड क्षेत्र के अमलाबनी एवं बेना गांव में बुधवार की रात जंगली हाथी ने घर तोड़ दिया. बेना गांव में नेपाल भंडारी एवं अमलाबनी में गांव सरवेश्वर हेंब्रम का घर तोड़ दिया है. सरवेश्वर हेंब्रम ने बताया कि बुधवार की रात करीब 12 बजे हाथी ने मेरे […]
आेके… हाथी ने तोड़ा दो लोगों का घरप्रतिनिधि जामताड़ाप्रखंड क्षेत्र के अमलाबनी एवं बेना गांव में बुधवार की रात जंगली हाथी ने घर तोड़ दिया. बेना गांव में नेपाल भंडारी एवं अमलाबनी में गांव सरवेश्वर हेंब्रम का घर तोड़ दिया है. सरवेश्वर हेंब्रम ने बताया कि बुधवार की रात करीब 12 बजे हाथी ने मेरे घर का दीवार तोड़कर अंदर में रखे एक बोरा चावल को नष्ट कर दिया तथा घर में कई समानों काे भी नष्ट कर दिया. हाथियों द्वारा बार-बार किये जा रहे उत्पात पर वन विभाग की उदासीनता को लेकर आस-पास के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.