??????? ??? ?????? ???????? ?? ??? ????
तेतरिया में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी प्रखंड के तेतरिया पंचायत में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. किसानों को सिंचाई की सुविधाएं नहीं है. गांवों में बेहतर रोड नहीं है, लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाता है. कई चापानल बंद पड़े हैं. चापानल के पास गंदा पानी जमा रहता […]
तेतरिया में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी प्रखंड के तेतरिया पंचायत में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. किसानों को सिंचाई की सुविधाएं नहीं है. गांवों में बेहतर रोड नहीं है, लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाता है. कई चापानल बंद पड़े हैं. चापानल के पास गंदा पानी जमा रहता है. नाला नहीं है. नाले का पानी सड़क पर बहता है. रोजगार की तलाश में काफी संख्या में लोग दूसरे प्रदेशों में पलायन करने को विवश हैं. तालझारी बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केेंद्र में डाॅक्टर नहीं है. चिकित्सक के अभाव में मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पाता है. समस्याओं के बीच रहना पंचायत के लोगों की जैसे नीयति बन गयी है. मगर इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं है. कहते हैं ग्रामीण तेतरिया पंचायत का विकास तरीके से नहीं हुआ, पंचायत की जनता ठगा महसूस कर रही है, पंचायत में पेयजल की किल्लत है कई गांवों व टोलाें में नदी एवं जोरिया से पानी लाकर लोग प्यास बुझाते हैं. बिजली, पानी, सड़क, सिंचाई एवं स्वास्थ्य जैसे मूलभूत सुविधाओं की घोर कमी है. आरती किस्कू, ग्रामीण महिला गांवों में विकास का काम नहीं हुआ है, चापानल खराब है, नाला नहीं है, रोड पर पानी जमा रहता है. प्रखंड मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर है कोई पदाधिकारी गांवों की सुधि लेने भी नहीं आते. रामदेव कुमार, ग्रामीण गांव में शुद्ध पेयजल का अभाव है, पंचायत में दर्जनों चापानल खराब है, नाला, रोड व सिंचाई की घोर कमी है. लालो देवी, ग्रामीण महिलागांवों में सड़क नहीं है, पैदल पथ जर्जर स्थिति में है, रोड पर नाला का गंदा पानी बहता है, बरसात के दिनों में स्थिति ओर खराब हो जाती है. भूवनेश्वर महतो, ग्रामीण——————-फोटो- 27 बासुकिनाथ तेतरिया ———————- तेतरिया में सडक की स्थिति———————-