????? ??? ???? ????, ??? ?? ????? ???

जिसके पास होगा विजन, उसे ही देंगे वोट प्रतिनिधि, मसलियात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जहां एक ओर प्रत्याशी दिन-रात गांवों व पंचायतों का दौरा कर ग्रामीणों से अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. वहीं मतदाताओं ने भी चुनाव में एक ऐसे प्रत्याशी को वोट देने की ठान रखी है, जिसके गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 7:08 PM

जिसके पास होगा विजन, उसे ही देंगे वोट प्रतिनिधि, मसलियात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जहां एक ओर प्रत्याशी दिन-रात गांवों व पंचायतों का दौरा कर ग्रामीणों से अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. वहीं मतदाताओं ने भी चुनाव में एक ऐसे प्रत्याशी को वोट देने की ठान रखी है, जिसके गांव के विकास के लिए विजन हो. साथ ही मतदाता एक स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशियों को मतदान कर जनप्रतिनिधि बनाना चाहते हैं. ताकि उन्हें जो मतदान करने का अधिकार मिला है वह जाया नहीं जाय और गांव व ग्रामीणों का विकास हो. इस पंचायत चुनाव में युवा और नये वोटरों में ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है, जो अपने क्षेत्र से एक प्रतिनिधि चुनकर गांव में व्याप्त पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई जैसी मूलभूत समस्याओं के निराकरण में सहयोग करना चाहते हैं. कहते हैं मतदाता ‘इस पंचायत चुनाव में मैं पहली बार वोट डालूंगा, जिससे मन में बहुत उत्सुकता और खुशी है, कि अब मैं भी गांव और उसमें बसने वाले लोगों की भलाई में कुछ थोड़ा सहयोग कर पा रहा हूं. इस चुनाव में मैं शिक्षित व योग्य प्रत्याशी को चुनूंगा.’ सौभिक दास‘मेरे गांव में पेयजल का घोर अभाव है. सालों से खराब पड़े चापानलों की मरम्मत नहीं करायी गई है, जिससे यह समस्या जस की तस बनी हुई है. इस चुनाव में मेरा वोट उसे जो गांव में चापानलों की मरम्मत कराकर पेयजल मुहैया कराये.’ कमलेश झा‘गंदे पानी के निकासी के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं किये जाने से यह सड़कों पर बहता है, जिससे गांव की शोभा बिगड़ती है. सड़क किनारे नाली बनाकर इस समस्या का समाधान करने वाले प्रत्याशी को वोट देकर जनप्रतिनिधि बनायेंगे.’तन्मय मंडल‘गांव का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध उम्मीदवार को वोट देकर जनप्रतिनिधि चुनेंगे, ताकि गांव के साथ साथ किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा और कम कीमत पर खाद व बीज उपलब्ध हो सके. गरीबों को भी रोजगार मिल सके और गांव में खुशहाली आये.’सुरेश बाउरी‘मेरे पंचायत में विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के लिए कोई विकल्प नहीं है. छात्रों के पढ़ने के लिए प्रखंड में एक भी कॉलेज नहीं है, जिससे प्रखंड अति पिछड़ा हुआ है. मेरा वोट प्रखंड के छात्र छात्रओं के लिए उच्च शिक्षा की व्यवस्था करने वाले शिक्षित प्रत्याशी को.’सुशील मिस्त्री‘पंचायत में एक भी स्वास्थ्य केंद्र नहीं है. ऐसे में लोगों को ग्रामीण झोलाछाप चिकित्सकों से इलाज कराना पड़ रहा है और गरीब लोग पैसे के अभाव में इलाज से वंचित हो रहे हैं. गांव में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास करने वाले प्रत्याशी को वोट देंगे. सतीश मुरमू………………………फोटो 27 मसलिया 1,2,3,4, 5 व 6 1. सौभिक दास2. कमलेश झा3. तन्मय मंडल4. सुरेश बाउरी5. सुशील मिस्त्री6. सतीश मुरमू………………..

Next Article

Exit mobile version