?????? ?? ?????? ???? ????????? ????? ?? ???

आसनबनी को मिलेगा पाइप जलापूर्ति योजना का लाभ 63 लाख की लागत से बनने वाली टंकी व पाइप लाइन बिछाने का काम अंतिम चरण मेंप्रतिनिधि, रानीश्वरप्रखंड के आसनबनी के लोगों को बहुत जल्द पाइप लाइन से पेयजल मिलने लगेगा. इसके लिए तीन जगहों पर डीप बोरिंग कर पानी टंकी का निर्माण कराया गया है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 7:08 PM

आसनबनी को मिलेगा पाइप जलापूर्ति योजना का लाभ 63 लाख की लागत से बनने वाली टंकी व पाइप लाइन बिछाने का काम अंतिम चरण मेंप्रतिनिधि, रानीश्वरप्रखंड के आसनबनी के लोगों को बहुत जल्द पाइप लाइन से पेयजल मिलने लगेगा. इसके लिए तीन जगहों पर डीप बोरिंग कर पानी टंकी का निर्माण कराया गया है और पाइप लाइन भी बिछायी गयी है. आसनबनी कचहरी परिसर तथा पीएचसी के पास पानी टंकी बन कर तैयार हो गया है. जबकि नीचे टोले के पानी टंकी का कार्य अंतिम चरण में है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार करीब 63 लाख रुपये की लागत पर तीन जगहों पर पानी टंकी का निर्माण व पाइप लाइन बिछाने का काम कराया गया है. तीनों पानी टंकी में जल धारण की क्षमता 42 हजार लीटर है. कचहरी के पास तथा पीएचसी के पास बनायी गयी पानी टंकी तैयार है. बिजली मिलते ही पेयजल उपलब्ध कराना शुरू कर दिया जायेगा. ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है.फोटो 27 रानीश्वर 7आसनबनी में बनकर तैयार पानी टंकी ………………….

Next Article

Exit mobile version