??? ??? ?????????? ????? ?? ???? ???? ?? ??? ??????? : ??????
संप में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर बरती जा रही सतर्कता : डीआइजीमतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील कीप्रक्षेत्र के नक्सली प्रभावित इलाकों में हैं विशेष सर्तकताकुशल प्रशासन के लिए अच्छी सड़क की वकालत की संवाददाता, दुमकासंताल परगना प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक देव बिहारी शर्मा ने कहा है कि दूसरे चरण में बाधारहित […]
संप में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर बरती जा रही सतर्कता : डीआइजीमतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील कीप्रक्षेत्र के नक्सली प्रभावित इलाकों में हैं विशेष सर्तकताकुशल प्रशासन के लिए अच्छी सड़क की वकालत की संवाददाता, दुमकासंताल परगना प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक देव बिहारी शर्मा ने कहा है कि दूसरे चरण में बाधारहित और शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. प्रभात खबर के साथ बातचीत में श्री शर्मा ने कहा कि दूसरे चरण में प्रक्षेत्र के कई ऐसे प्रखंड हैं, जो उग्रवाद से प्रभावित हैं, जिन पर विशेष नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि इसमें दुमका के रानीश्वर व मसलिया, साहिबगंज के बरहेट और जामताड़ा के कुंडहित जैसे इलाके इनमें शामिल हैं. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव में कुछ जगहों पर गुटों में संघर्ष आदि की स्थिति पैदा होने से चुनाव बाधित हुआ था. पुलिस महकमें की कोशिश होगी कि इस तरह के व्यवधान और नौबत दूसरे चरण में नहीं आयें. लिहाजा ऐसे लोगों पर ठोस कार्रवाई होगी. वहीं उन्होंने मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की. नक्सली इलाके में अच्छी सड़क जरूरीपुलिस उप महानिरीक्षक देव बिहारी शर्मा ने कहा कि नक्सलवाद व उग्रवाद से कारगर ढंग से निबटने के लिए अच्छी और चौड़ी सड़कों का होना जरूरी है. संताल परगना के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में इस तरह की समस्याएं हमें आती हैं. अच्छी सड़क किसी भी क्षेत्र के लिए लाइफ लाइन होती है. आवागमन बेहतर होने से विकास की गति भी तेज होती है.विकास के लिए पुलिस भी करती रही है प्रयासउग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सड़क सहित अन्य विकास के लिए पुलिस महकमा भी अपने स्तर से प्रयास करता रहा है. इलाके में नक्सलियों द्वारा सड़क निर्माण को प्रभावित करने जैसे सवालों पर उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन विकास का कार्य करने वाले संवेदकों को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराती है, ताकि काम निर्बाध तरीके से हो. ………….फोटो28 दुमका 11संताल परगना के डीआईजी देव बिहारी शर्मा………….