?????? ?????// ???? ??? ?? 7 ????? ?? ???? ?? 90 ??????? ?? ???? ???

पंचायत चुनाव// पहले चरण के 7 बूथों पर पड़े थे 90 प्रतिशत से अधिक वोट संवाददाता, दुमकादुमका जिले में पहले चरण में चार उग्रवाद प्रभावित प्रखंडों में कुल 75 प्रतिशत मतदान हुआ था. जिनमें से तीन प्रखंडों के सात बूथ ऐसे थे, जिनमें मतदान का प्रतिशत नब्बे से भी अधिक रहने की सूचना मिली है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 8:11 PM

पंचायत चुनाव// पहले चरण के 7 बूथों पर पड़े थे 90 प्रतिशत से अधिक वोट संवाददाता, दुमकादुमका जिले में पहले चरण में चार उग्रवाद प्रभावित प्रखंडों में कुल 75 प्रतिशत मतदान हुआ था. जिनमें से तीन प्रखंडों के सात बूथ ऐसे थे, जिनमें मतदान का प्रतिशत नब्बे से भी अधिक रहने की सूचना मिली है. जानकारी के मुताबिक शिकारीपाड़ा प्रखंड के बूथ नंबर 158 उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मोमीनपाड़ा-बांकीजोर में 92 प्रतिशत, बूथ नंबर 188 उत्क्रमित मध्य विद्यालय ताराचूंआ में 90 प्रतिशत, बूथ नंबर 229 उर्दू प्राथमिक विद्यालय झुनकी में 91 प्रतिशत एवं बूाि नंबर 265 उत्क्रमित मध्य विद्यालय धीरनगर में 90 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसी तरह रामगढ़ के एक बूथ में 91 प्रतिशत मदान हुआ था. यह बूथ नंबर 21 उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तालझरनी था. जबकि काठीकुंड के बूथ नंबर 102 प्राथमिक विद्यालय मुड़भंगा और 106 उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पोखरिया में 91-91 प्रतिशत मतदान हुआ था.

Next Article

Exit mobile version