??????// ???????? ?? ???? ?? ???????

कैम्पस// अद्वितीय है भारत का संविधान प्रतिनिधि, दुमका संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा शुक्रवार को एएन कालेज में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता डाॅ चंद्रभानु प्रताप सिंह ने की. कार्यक्रम के वक्ता सह मुख्य अतिथि एनएसएस के समन्वयक डा अजय शुक्ल ने कहा कि भारतीय संविधान इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 8:11 PM

कैम्पस// अद्वितीय है भारत का संविधान प्रतिनिधि, दुमका संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा शुक्रवार को एएन कालेज में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता डाॅ चंद्रभानु प्रताप सिंह ने की. कार्यक्रम के वक्ता सह मुख्य अतिथि एनएसएस के समन्वयक डा अजय शुक्ल ने कहा कि भारतीय संविधान इस मायने में अद्वितीय है. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से संविधान की भावना का कद्र करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की. विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डाॅ कलानंद ठाकुर ने कहा कि शुरू से भारत विश्व गुरु रहा है और इसी को ध्यान में रखकर संविधान निर्माताओं ने संविधान का निर्माण किया और इसमें संशोधन की प्रक्रिया शामिल की. कार्यक्रम को प्रो यशवंत कुमार सिंह, डाॅ मुकुल सिंह, डाॅ सीपी सिंह ने भी संबोधित किया और नागरिकों से अपने कर्तव्यों का पालन करने की अपील की. कार्यक्रम का मंच संचालन डा शंकर पंजियारा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अनहद लाल ने किया. मौके पर डाॅ चंपकलता कुमारी, प्रो प्रमोद कुमार झा, एनएसएस के सदस्य हराधन पंडित, सौरभ कुमार, सावन कुमार रेहरी, मिथुन मरांडी, सौरभ कुमार, वोररून हेंब्रम, नगर सेवक रविशंकर गुप्ता आदि मौजूद थे………………फोटो 27 दुमका 20……………..

Next Article

Exit mobile version