??? ?? ?? ????? ?? ???? ??? ???? ???? ? ????

सात सौ की आबादी को नहीं मिल पाया पानी व सड़कतसवीर: 18 से 20 तक कच्ची सड़क, ग्रामीणो की झोपड़ी, ग्रामीण जानकारी देतेप्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीठाकुरगंगटी प्रखंड के रूंजी पंचायत के चमुआकोल गांव के वोटर इस बार नये मूड में हैं. वोटरों ने विकास के लिये इस बार वोट करने का मन बनाया है. वोटर गांव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 9:31 PM

सात सौ की आबादी को नहीं मिल पाया पानी व सड़कतसवीर: 18 से 20 तक कच्ची सड़क, ग्रामीणो की झोपड़ी, ग्रामीण जानकारी देतेप्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीठाकुरगंगटी प्रखंड के रूंजी पंचायत के चमुआकोल गांव के वोटर इस बार नये मूड में हैं. वोटरों ने विकास के लिये इस बार वोट करने का मन बनाया है. वोटर गांव में बुनियादी सुविधा नहीं मिलने से काफी क्षुब्ध हैं. न तो गांव में एक पीसीसी सड़क ही बन पायी और न ही नाले की व्यवस्था ही दुरुस्त हुई है. पीने के पानी के लिये भी ग्रामीणों को आधे किमी दूरी तय कर पानी लाना पड़ता है. सात सौ की आबादी विकास से है कोसों दूरगांव में तकरीबन सात सौ की आबादी है. 100 परिवार गांव में निवास करते हैं. अधिकांश परिवार गरीब व बीपीएल परिवार से संबंध रखते है. इतनी बड़ी आबादी विकास के लिये प्रभावित है. गांव में एक इंच भी पक्की सड़क नहीं है. बरसात के समय कच्ची सड़कें चलने लायक नहीं रहती है. चार पहिया तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो जाता है. वहीं पीने के पानी के लिये भी ग्रामीणों को काफी परेशान होना पड़ता है. एक भी चापानल नहीं है. जिसके कारण सालोें भर परेशानी होती रहती है. कहते हैं स्थानीय ”गांव में किसी भी परिवार को इंदिरा आवास एवं पेंशन आदि का लाभ नहीं मिल पाया है. कई परिवार पेंशन योजना से वंचित हैं.”रफीक अंसारी, ग्रामीण……………………………………..”गांव के लोगों को लाभ देना तो दूर जनप्रतिनिधि गांव में आना तक मुनासिब नहीं समझते. जरूरत पड़ने पर गांव के लोगों को ही उनके दरवाजे पर जाना पड़ता है.”- अजय ढोली, ग्रामीण…………………………………………….”चापानल की मांग करते करते थक चुके हैं. इस बार सही जनप्रतिनिधियो का ही चुनाव किया जाएगा.”-गुलाम साह, ग्रामीण……………………………………………..”अधिकांश परिवार अनुसूचित परिवार से संबंधित है. मगर आज तक किसी भी योजना का सही तरीके से लाभ नहीं मिल पाया.”-लालू ढोली, ग्रामीण

Next Article

Exit mobile version