13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???????? ??????? ??? ?????? ?????????? ?? ??????

एकदिवसीय रासमेला में फुटबॉल टूर्नामेंट का अायोजनचांदोपानी ने काठीकुंड को हरायाकाठीकुंड में पिछले 27 वर्षों से होता आ रहा मेला का आयोजन* 27 वर्षों से काठीकुंड के कादरमारा में आयोजित हो रहा है रासमेला प्रतिनिधि, काठीकुंड काठीकुंड प्रखंड के कादरमारा गांव में शनिवार को एकदिवसीय रासमेला का आयोजन किया गया. यह मेला काठीकुंड में पिछले […]

एकदिवसीय रासमेला में फुटबॉल टूर्नामेंट का अायोजनचांदोपानी ने काठीकुंड को हरायाकाठीकुंड में पिछले 27 वर्षों से होता आ रहा मेला का आयोजन* 27 वर्षों से काठीकुंड के कादरमारा में आयोजित हो रहा है रासमेला प्रतिनिधि, काठीकुंड काठीकुंड प्रखंड के कादरमारा गांव में शनिवार को एकदिवसीय रासमेला का आयोजन किया गया. यह मेला काठीकुंड में पिछले 27 वर्षों से आयोजित की जा रही है. जिसमें आसपास के अलावा दूर-दूर से भी लोग पहुंच कर मेले का आनंद लेते हैं. अवसर पर केजीवायसी नवाडीह कादरमारा क्लब की ओर से लड़के व लड़कियों के लिए तीन दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. जिसमें बालक वर्ग के 16 टीमों ने भाग लिया है. शनिवार को काठीकुंड व चांदोपानी टीम के बीच हुए मुकाबले में चांदोपानी की टीम ने काठीकुंड को 1 गोल से पराजित कर ट्राॅफी पर कब्जा कर लिया. इस टूर्नामेंट के विजेता टीम को प्रथम व उपविजेता टीम को पुरस्कार के रूप में बत्तख देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो टीम को 7 छोटे-छोटे बत्तख दिए गए. काठीकुंड के ग्रामीण इलाके में एक दिन के लिए लगने वाले इस रास मेले की शुरुआत मेला समिति के अध्यक्ष दारोगा मुरमू, सचिव माणिक सोरेन, सहसचिव रेफाल हांसदा व ग्राम प्रधान सरोज मरांडी द्वारा सांस्कृतिक समरसता व मनोरंजन के उद्देश्य से की गई थी. वहीं यह परंपरा पिछले 27 वर्षों से चली आ रही है. इस मेले में प्रखंड भर से लोग जुटते हैं और यहां की प्रसिद्ध मिठाई सामग्री जलेबियों का लुत्फ उठाते हैं. मौके पर पंचायत की मुखिया मृदुला मरांडी, ग्राम प्रधान सोनाली, विमल सोरेन, जिसु सहित आयोजन समिति व क्लब के सदस्य मौजूद थे……………………फोटो28 डीएमके काठीकुंड 1 व 2कादरमरा रास मेला में बनी छोटी छोटी प्रतिमाएं व मेले में लगी भीड़……………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें