??????? ??? ??????, ??? ??? ???? ????
महिलाओं में उत्साह, लगी रही लंबी कतारफोटो: 28 जाम 24, 25 फोटो: 28 जाम 26 फोटो: 28 जाम 23 कुंडहित. गांव की सरकार बनाने के लिये दूसरे चरण में महिलाओं में ज्यादा उत्साह देखा गया. आज अहले सुबह से दोपहर 12 बजे तक कुहासा छाये रहने एवं हल्की ठंड के बाद भी महिलाओं के जोश […]
महिलाओं में उत्साह, लगी रही लंबी कतारफोटो: 28 जाम 24, 25 फोटो: 28 जाम 26 फोटो: 28 जाम 23 कुंडहित. गांव की सरकार बनाने के लिये दूसरे चरण में महिलाओं में ज्यादा उत्साह देखा गया. आज अहले सुबह से दोपहर 12 बजे तक कुहासा छाये रहने एवं हल्की ठंड के बाद भी महिलाओं के जोश में कमी नहीं देखी गयी. सुबह 07 बजे से 11 बजे तक सभी बूथों पर कैमरे की नजर में महिलाओं ने जम कर वोटिंग की. वहीं महिलाओं ने बताया कि पहले हमने वोटिंग की अब घर का चूल्हा-चोका करेंगे. ये मौका पांच वर्ष बाद मौका मिलता है. इसे यूं ही जाया नहीं करेंगे. चप्पे-चप्पे पर थी पुलिस की पैनी नजरफोटो: 28 जाम 22 जायजा लेते उपायुक्त व एसपी, 24 लंबी कतार में लगी महिलायें कुंडहित. दूसरे चरण के चुनाव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. हर बूथ पर जैप के जवान तथा महिला पुलिस बल की व्यवस्था की गयी थी. महिला पुलिस कर्मी का गश्तीदल भी लगातार पेट्रोलिंग करते देखा गया. वहीं उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र का डीसी व एसपी ने तिलाबाद व आमलादही गांव में स्थित कई बूथों का जायजा लिया. दौरा से लौटने के बाद कुंडहित थाना में उपायुक्त सुरेंद्र कुमार एवं एसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र तिलाबाद के बूथ संख्या 91 तथा 92 में दोपहर के साढ़े बारह बजे तक 80 फीसदी मतदान हो चुका था. एक सवाल के जवाब में उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि 90 फीसदी के उपर मतदान होने पर संबंधित बूथ को छटनी की श्रेणी में रखा जाता है. बाद में उस पर पुनर्विचार कर पीठासीन पदाधिकारी के संबंध में जानकारी ली जाती है. यदि पीठासीन पदाधिकारी की नियत व मंशा सही पायी जाती है तो प्रशासन भी 90 फीसदी मतदान वाले बूथ को सही मानते हैं.