??????? ??? 70 ????? ?? ?????? ?????

मिहिजाम में 70 फीसदी से ज्यादा मतदानफोटो फोटो: 29,30,31मिहिजाम. त्रिस्तरीय पंचायत के लिए शनिवार को क्षेत्र के 9 पंचायतों के 103 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी. इसी के साथ जिला परिषद्, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य और मुखिया प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद हो गया जो छह दिसंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 7:54 PM

मिहिजाम में 70 फीसदी से ज्यादा मतदानफोटो फोटो: 29,30,31मिहिजाम. त्रिस्तरीय पंचायत के लिए शनिवार को क्षेत्र के 9 पंचायतों के 103 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी. इसी के साथ जिला परिषद्, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य और मुखिया प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद हो गया जो छह दिसंबर को मतगणना के दौरान खुलेगा. ओवर ऑल 70 फीसदी से ज्यादा मतदान होने की खबर है. कुशबेदिया, भागा, सिउलीबाड़ी, केवटजाली महुलबना, आदि मतदान केंद्रों पर मतदान की रफ्तार सुबह साढ़े 9 बजे तक 30 फीसदी के करीब पहुंच चुकी थी। हालांकि शनिवार की सुबह कोहरे और शर्दी से शुरू हुई जिसके चलते सुबह लोगों की भीड़ कम रही लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ा लोगों के कदम मतदान केंद्रों तक बढ़ने लगे. बीडीओ नारायणपुर रामनारायण सिंह, थाना प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर, एएसआई महेश सिंह, श्रवण कुमार, परमेश्वर राम, दिनेश शर्मा, नवल किशोर सिंह, भोला राय, और महिला पुलिस बलों के साथ विभन्नि सेक्टरों पर गश्त और निगरानी करते देखे गए. एक दो मतदान केंद्रों पर प्रत्याशियों के कर्मियों द्वारा हल्की नोक-झोंक की खबरें भी आयी. जिसे बाद में शांत करा कर पुन: मतदान शुरू कराया गया.

Next Article

Exit mobile version