?????? ??? ????? ????? ?? ??????? ?? ???

रामगढ़ में प्रसव पीड़ा से गर्भवती की मौत * दो साल की बच्ची के साथ अकेली रह रही थी केशो देवी* सहिया व सेविका से भी नहीं मिली मदद, ग्रामीणों में आक्रोशप्रतिनिधि, रामगढ़रामगढ़ प्रखंड के कांजों पंचायत के कांजों गांव में शुक्रवार की रात इलाज के अभाव में एक गर्भवती की मौत हो गई. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 7:54 PM

रामगढ़ में प्रसव पीड़ा से गर्भवती की मौत * दो साल की बच्ची के साथ अकेली रह रही थी केशो देवी* सहिया व सेविका से भी नहीं मिली मदद, ग्रामीणों में आक्रोशप्रतिनिधि, रामगढ़रामगढ़ प्रखंड के कांजों पंचायत के कांजों गांव में शुक्रवार की रात इलाज के अभाव में एक गर्भवती की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतका केशो देवी (22) बीपीएल परिवार से आती हैं और उसका पति सामदेव राउत हिमाचल प्रदेश में मजदूरी करता है. जबकि केशो देवी अपनी दो साल की बच्ची के साथ घर में रहती थी. शुक्रवार की देर रात उसे असहनीय पीड़ा हुई और वह मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. जबकि यहां सहिया व सेविका भी मौजूद है. बावजूद इसके कोई सहायता नहीं मिली. ज्ञात हो कि केबल चार किलोमीटर की दूरी पर हाटगम्हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है.क्या है प्रक्रियास्वास्थ्य विभाग के नियमानुसार गांव में किसी भी गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने पर संबंधित सहिया द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क कर ममता वाहन से ले जाकर उसे वहां भरती कराया जाता है. भरती होने के बाद वहां उसे नि:शुल्क प्रसव सेवा, जांच, दवा आदि उपलब्ध कराया जाता है.घटना की जांच कर कार्रवाई करने की मांगपर्याप्त इलाज और लोगों के सहयोग के अभाव में महिला की मौत हो जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. वहीं घटना की सूचना पाकर झामुमो नेता नंदकिशोर प्रसाद साहा ने इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के प्रति नाराजगी जतायी और जांच कर कार्रवाई करने की मांग की. इसके लिए लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और सहिया व आंगनबाड़ी सेविका द्वारा उक्त महिला का सहयोग नहीं करने को भी चिंताजनक बताया है.‘असहनीय प्रसव पीड़ा रहने पर, सहिया द्वारा महिला को ममता वाहन से स्वास्थ्य केंद्र तक लाना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया है, तो जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.संजय झा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी…………….फोटो 28 रामगढ़ 1 विरान पड़ा मृतका का घर.

Next Article

Exit mobile version